आग लगी आकाश में झर झर गिरे अंगार संत ना होते इस जग में तो जल मरता संसार
इसी बात को चरितार्थ करते हुए पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी लगातार 14 अप्रैल 2020 से अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन सत्संग परिचर्चा का प्रतिदिन आयोजन कर रहे हैं लगातार 5 महीने से भी ऊपर से चल रहे इन ऑनलाइन सत्संग की चर्चा अब पूरे भारतवर्ष में हो गई है और लाखों लोग इस सत्संग से लाभान्वित हो रहें हैं साथ ही समाचार पत्रों पत्रिकाओं एवं सोशल मीडिया में इस सत्संग के द्वारा किए जा रहे विभिन्न विषयों पर परिचर्चा को प्रकाशित किया जाता रहा है आज भी सुबह 10:00 से 11:00 बजे एवं दोपहर 1:00 से 2:00 बजे सीता रसोई संचालन व्हाट्सएप ग्रुप समेत अनेक व्हाट्सएप ग्रुप में बाबा जी की वाणी का प्रसारण हुआ जिसमें दिल्ली पंजाब उड़ीसा झारखंड महाराष्ट्र गुजरात नेपाल और विभिन्न जगहों से लोग ऑनलाइन जुड़े सभी ने श्री राम बालक दास जी के साथ अलग-अलग विषयों पर चर्चा की आज श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल जी थान खमरिया ने शनिदेव पर कुछ प्रश्न किए पूज्य बाबा जी ने अपने सरल और सीधे चिर परिचित वाणी के द्वारा सुंदर सी कथा शनिदेव एवं हनुमान जी पर सुनाई रावण ने शनिदेव को बंदी बना लिया था श्री हनुमान जी जब लंका दहन किए तो उन्हें शनि की यह दशा देखी नहीं गई तो उन्होंने शनिदेव को बंधन मुक्त किया इसीलिए शनिवार को श्री हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाया जाता है और सब ग्रह से मुक्ति हेतु प्रार्थना की जाती है शनिदेव भी उसका कुछ नहीं करते जो श्री हनुमान जी का उपासक और श्री राम जी के आदर्शो में चलने वाला होता है आज पुरुषोत्तम मास कथा की 16 वी दिवस में मंच पर भी बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन हुआ प्रारंभ में श्री राम बालक दास जी के द्वारा मंच का सुंदर संचालन एवं पूरे देश से इस कथा के आयोजन में योगदान दे रहे यजमान परिवारों का स्वागत किया गया
पुरुषोत्तम मास कथा 30 दिनों के लिए श्री हनुमान नंदी शाला गो अभ्यारण पाटेश्वर धाम में चल रही है जिसमें चित्रकूट पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के शिष्य पुर्णेन्दु तिवारी जी के द्वारा सुमधुर राम कथा सुनाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग एवं समस्त शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिदिन 40 से 50 भक्त कथा में सम्मिलित होते हैं प्रतिदिन सुबह पार्थिव रुद्राभिषेक तत्पश्चात 1000 तुलसी पत्र से भगवान शालिग्राम जी का तुलसी अर्चन शाम 2:00 से 5:00 बजे श्री राम कथा एवं संध्या 5:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री विष्णु सहस्त्रनाम के द्वारा यज्ञ आयोजित किया जा रहा है
जिन्हें भी इस पावन कथा में एक दिन की सेवा करनी हो तो 1100 रु की सेवा देकर कथा यजमान आप बन सकते है
आज भेड़ी डौंडीलोहारा से कुमारी पूर्वी साहू के द्वारा बांस की बांसुरिया भजन पर बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई अपने चिर परिचित अंदाज में श्री राम बालक दास जी प्रतिदिन भक्ति मय गीतों की प्रस्तुति मंच में करते हैं जिसे सुनकर सारा जन समाज झूम उठता है आज भी बाबाजी ने अद्भुत शैली में भजन गाये आप इस कार्यक्रम को सीधे यूट्यूब लाइव और फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते हैं इसके लिए rambalakdas चैनल को यूट्यूब में सब्सक्राइब करें
इस तरह आज की परिचर्चा जानकारियों से भरी रही
जय सियाराम जय गौ माता
जय गोपाल
Post a Comment