तब से स्मार्टफोन यूजर काफी परेशान है लेकिन सबसे बड़ा शौक लोगों को लगा है जो फोन पर घंटों गेम खेलते थे यानी कि पब जी मोबाइल gamers इनका कहना है कि उनका क्या कसूर था pubg तो पूरी तरह से चाइनीस गेम भी नहीं था फिर उनके फेवरेट गेम को क्यों बंद कर दिया गया पर अगर मैं आपसे कहूं कि पब्जी बैन नहीं हुआ है
और अभी भी और आगे भी इस गेम को खेल सकते हो जब चाहे वह आप खेल सकते हैं तो आप क्या कहेंगे तो आइए समझते हैं कि आप अभी बड़े आराम से पब्जी खेल सकते हैं और आगे भी खेलते रहेंगे और यह जानने के बाद पब्जी लवर की टेंशन काफी हद तक कम हो जाएगी
सबसे पहले आप यह जानिए कि इंडिया पब जी मोबाइल के लिए सबसे बड़ा मार्केट है
और पब्जी गेम को यहां पर करीब 17.5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और 1.5 करोड़ लोग तो रोजाना अपने मोबाइल पर पब्जी खेलते हैं चलिए पब्जी लवर के टेंशन को थोड़ा कम करते हैं और बताते हैं कि पब्जी कैसे खेल सकते हैं कभी भी दरअसल यहां पर समझने वाली बात यह है कि पब्जी कोई एक गेम नहीं है बल्कि यह 4 गेम है 2 मेन गेम और दो live पोर्शन है और इसके डेवलपर भी अलग-अलग हैं पब जी मोबाइल और पब जी मोबाइल लाइट चाइनीस कंपनी डांसिंग गेम ने डिवेलप किया है जबकि pubg को pc और pubg lite pc के डेवलपर पबजी कॉर्पोरेशन है जोकि साउथ कोरियन फॉर्म है अगर आप गवर्नमेंट की तरफ से आई 118 बैंड ऐप के लिस्ट को देखेंगे तो उसमें पब जी मोबाइल और पब जी मोबाइल लाइट का ही नाम है यानी पब्जी को आप मोबाइल पर खेलते थे उसे सरकार ने बैन किया है
जबकि पब्जी के जो पीसी लैपटॉप और कंसल के लिए है उसमें कोई ban नहीं है
मतलब ठीक है पब जी मोबाइल तो बंद हो गया है लेकिन यहां पर at least आपके पास पब्जी को कंसोल ऑल लैपटॉप पर खेलने के लिए ऑप्शन बचा हुआ है आप उसको जब चाहे तब अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं यारी पब्जी की कहानी दूसरे एप की तरह नहीं है की ban हो गया तो कोई एक्सेस नहीं कर सकता यहां पर तो एक ऑप्शन बचा हुआ है लेकिन pc पर पब्जी खेलने के लिए आपको उसको खरीदना पड़ेगा इसे कैसे इनस्टॉल करना है यह कैसे काम करेगा और इसके लिए आपकी डिवाइस की कंफीग्रेशन क्या होनी चाहिए यह सब मैं आपको बताता हूं तो अगर तो अगर आप पब्जी पीसी पर खेलना चाहते हैं तो पब्जी की बेवसाइट पब्जी डॉट कॉम पर जा सकते हैं
www.pubg.com और वहां पर आपको steem पब्जी को 999 में खरीदना होगा स्टीम एक क्लाउडवेज गेमिंग लाइब्रेरी है जहां पर हजारों गेम्स अवेलेबल है और इसके बाद आप पब्जी हां पब्जी खेल सकते हैं पब जी मोबाइल और पब्जी पीसी में कोई फर्क नहीं है बल्कि पीसी पर आपको ज्यादा marsipe और बेहतरीन अनुभव मिलेगा और पीसी के साथ-साथ आप पब्जी को एक्सबॉक्स और pestation पर एक्सेस कर सकते हैं बहुत आसानी से मगर पीसी पर पब्जी खेलने के लिए आपके पास एक अच्छी कंफीग्रेशन वाली सिस्टम होनी चाहिए इसके लिए आपके पास कोर i5 या AMD fx63000 होना चाहिए with Nvedia जीटीएक्स. gtx962gb graphic card साथ ही 8GB रैम और 30GB के इंटरनल स्टोरेज ही होनी चाहिए ताकि आप पब्जी को बिना किसी परेशानी के खेल सके वैसे अगर आप की सिस्टर की कंफीग्रेशन इतना नहीं है या कम है तो पब्जी लाइट ऑफ इंस्टॉल कर सकते हैं जो लगभग i3 with 4gb ram पर आसानी से काम करेगा पर पब्जी लाइट के लिए आपको यहां पर एक और फायदा है कि यहां पर आपको कुछ पैसे भी खर्च नहीं नहीं करनी पड़ेगी तो पब जी मोबाइल और पब जी मोबाइल लाइट Ban है इंडिया में पर पीसी में खेल सकते हैं .पब्जी ..
तो अगर आपने कभी पीसी पर पब्जी खेला है
तो अपना एक्सपीरियंस जरूर शेयर करें कमेंट करके
إرسال تعليق